Yum Server को Other Computer पर Configure कर Remotely Linux Machine पर Access करना

दोस्तों आज हम सीखते हे की Yum Server को Other Machine से Configure कर Linux Machine में कैसे Access किया जा सकता है ! इससे पहले आप अगर यह जानना चाहते है की Yum Server क्या होता है और इसको Linux server Machine में Configure करने की क्यों आवश्यकता पड़ती है तो आप इस Link पर Click करके देख सकते है! तो इस Process को हम Continue करते हुए आगे बढ़ते है !

yum Server

  1. यहाँ में  मानकर चलता हु की आप के पास एक Windows Machine है और एक Linux Machine है जिसमें आप को Windows Machine से आप को Yum Server Access करना है  ! तो सबसे पहले आप Linux की ISO File को Open करके उसमे से Server folder को Copey करना है और C driver में इस server Folder को pest कर देना है  ! अगर आप के पास Linux Operating System की ISO File नही है तो आप इस Link से Server folder को Download कर सकते है
  2. इसके पश्चात आप को अपने Windows Machine को HTTP Server बनाना होगा Windows Machine को HTTP Server कैसे बनाया जाता है ये जानने के लिए इस Link पर Click करे

Windows Machine को HTTP Server बनाने के बाद हमे Linux server में जाना है और YUM Server के लिए निम्न Configuration करना होता है

[root@localhost ~]# vim /etc/yum.repos.d/a.repo
[a]
buseurl=http://192.168.56.1/c:/Server (नोट - यहाँ हमे Windows Machine का IP Address देना होता है Windows machine का IP Address ipconfig Commands के through देखा जाताहै) 
gpgcheck=0
~
:wq

इस File को Save करने के बाद आप को YUM Server Package installation के लिए तैयार है इसको हम test करने के लिए Java का Package Install करके देखते है

[root@localhost ~]# yum install java* -y 

और package को Remove करने के लिए हम निम्न Commands का प्रयोग करते है  
[root@localhost ~]# yum remove java

(नोट -यहाँ एक धयान देने योग्य एक बात है की हम java package को install के समय * का प्रयोग करते है जिस से हमारा YUM Server सभी प्रकार के java के package को install कर लेता है परन्तु Uninstall के वक्त हमे * का प्रयोग नही करना है नही तो यह System की कुछ Important java files को भी Remove कर देगा )

दोस्तों अगर आप को हिंदी आईटी सलूशन द्वरा दिगई Trips ज्ञान प्रद और Knowledge वाली लगी हो तो Share करे like करे और हिंदी आईटी डॉट कॉम को Follow करे Follow करने के बाद  हिंदी आईटी सलूशन डॉट कॉम जब भी कोई knowledge वाली post या Tutorial publish करेगा आप को Notification अपने email पर मिल जाएगी इस website पर आप Linux से Related बहुद सी post है जो सरल हिंदी भाषा में है जिस से आप Linux में निपुर्ण हो सकते है अगर आप को हिंदी आईटी सलूशन द्वारा पब्लिश किये गए किसी भी Trick या Tutorial का Piratical process में कोई Problem आती है तो Comments करे हिंदी आईटी सलूशन द्वारा आपकी समस्या का समाधान किया जाये गया
धन्यवाद
लेखक -विष्णु शर्मा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *