बिना OLD Password जाने केसे New Password दे Windows Operating System को

हेलो दोस्तों आज  हम यह जानेंगे कि हमारे विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में हम बिना पुराने पासवर्ड जानें कैसे नए पासवर्ड दे सकते हैं ! बहुत से वक्त हमारे साथ यह होता है कि हम किसी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहे होते हैं ! और हमारे ऑपरेटिंग सिस्टम पर कोई पासवर्ड होता है जिसके बारे में मैं जानकारी नहीं होती है तो हम उस पासवर्ड को चेंज कर सकते हैं बिना पुराने पासवर्ड जाने  यह बहुत ही Simple trick  है ! यहtrick सभीWindows Operating System ,7 ,8 ,8.1,10 में काम करती है

  1. सबसे पहले हमें कंप्यूटर icon पर राइट क्लिक करना है then manage Option  पर क्लिक करते ही हमारे सामने विंडो open होती है

change password

2= local group and user ऑप्शन(option) पर क्लिक करना है यहां से हमें एडमिनिस्ट्रेशन अकाउंट gust Account User Account आदि कंप्यूटर Accounts Show होते हैं

3=जिस अकाउंट का हमें पासवर्ड सेट करना है उसके ऊपर राइट क्लिक करते हैं और हमारे सामने Set Password  नाम का एक ऑप्शन आता है ! उसको क्लिक करने पर   Set Password विंडो ओपन होती है उनमें से हम न्यू पासवर्ड Set  कर सकते हैं  !

how to change password

4=ध्यान रहे इस Trick  का हमें बार-बार use  नहीं करना है !!अगर  इस Trick को  बार-बार उपयोग किया गया  तो हमारा ऑपरेटिंग सिस्टम कोई भी Error Generate  कर सकता है !

(note-मेरा यह आर्टिकल सिर्फ Learning  उद्देश्य से है अगर इसके उपयोग से आपके सिस्टम में कोई भी Error होती है तो उसके प्रति मैं जिम्मेदार नहीं हूं)

 

धन्यवाद

BY Vishnu Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *