cPanel क्या है ?

दोस्तों cPanel असल में किसी Linux Server को एक तरह से Programming और Design करके किसी Browser में एक Particular Port पर Share कर देने से है और इसमें एक इस तरह का User को interface मिलजाता है की वह एक Linux administrator या Linux operating system के बारे मे ज्यादा जानकारी नहीं रखने वाला Person होते हुए भी Server से related सभी Service को Control कर सकता है ! और अपनी Website की बहुध ही सरल तरिके से Hosting ,Controlling ,और Security कर सकता है ! वर्तमान में web hosting के लिए cPanel एक बहुध ही प्रचलित विकल्प (Option) है ! परन्तु ऐसा नहीं है की Linux server को Browser से Control करने और operate करने का मात्र एक cPanel ही जरिया है इसके आलावा भी Opensource Community द्वारा Develop किये गए अनेक Software है जिनमे से कुछ free है तो कुछ के लिए एक निर्धारित समय के बाद भुगतान है करना पड़ता है जैसे VestaCP Froxlor ISPConfig ZPanel Kloxo webmin Cyberpanelआदि

 यह Web Hosting panel हमे किसी भी Cloud vendor या Web Hosting vendor  के पास आसानी से मिल जाते है ! वेब hosting कंपनी के पास तो यह Pre -configured होते है ! जिसमे आप को Key या license buy करने की कोई आवस्य्क्ता नहीं होती है ! और कुछ case में आप को यह इनस्टॉल मिलते है आप को only उनमे setup करना होता है ! अपनी requirement के अनुसार ! हम इसको एक Blank Linux server में install भी कर सकते easily इससे संबंधित Internet पे आप को अनेक article और video tutorial मिल जायेगे

तो दोस्तों यह तो होती है एक end user की समझ तक की cPanel और अन्य cPanel के alternative के संबन्ध में एक छोटी जानकारी 

दोस्तों उम्मीद करता हु की आप के लिए यह Article उपयोगी रहा होगा अगर आप के इस लेख के बारे में कोई सुझाव हो तो कमैंट्स करे या किसी Topic में आप को कोई समस्या आती है तो मुझे Comments करे|
ध्यनवाद,
by Vishnu sharma.

Leave a Reply

Your email address will not be published.