RedHat Linux Server में Web Server Apache कैसे Configure किया जाता है

हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम सीखते है की Redhat Linux Server मेंApache Web server कैसे Configure किया जाता है Apache एक बहुद ही प्रचलित web Server है जिसको Windows Linux Unix इत्यादि platform पर Website Hosting के लिए Use किया जाता है Apache को Apache software Foundation ने Develop किया जोकि एक Open Source Community है  यह Free Available है जिसको अलग अलग Platform के लिए Download कर कहि भी use किया जासकता है

तो इस Process को Continue करते हुए हम आगे बडते हे सबसे पहले आप को अपने Linux Server में YUM Server को Configure करना हे जिसकी Help से हम Apache के Package को Install कर सके YUM Server Linux में एक बेहद ही महत्वपूण Server है अगर आप जानना चाहते है की Linux Machine में YUM  Server को कैसे Configure किया जाता है तो तो इस Link पर Click करे और जाने

1  में यह मानकर चलता हु की आप ने Linux machine में YUM Server को Configure कर दिया है अब निम्न Commands के Through package को Install किया जायेगा

[root@localhost ~]# yum install httpd* -y

 

2 अब हमे हमारी Linux machine के IP Address देखना है निम्न Commands से

[root@localhost ~]# ifconfig

eth1      Link encap:Ethernet  HWaddr 08:00:27:A9:A6:1B
          inet addr:192.168.43.7  Bcast:192.168.43.255  Mask:255.255.255.0
          inet6 addr: 2405:205:130a:b1ca:a00:27ff:fea9:a61b/64 Scope:Global
          inet6 addr: fe80::a00:27ff:fea9:a61b/64 Scope:Link
          UP BROADCAST RUNNING MULTICAST  MTU:1500  Metric:1
          RX packets:407 errors:0 dropped:0 overruns:0 frame:0
          TX packets:137 errors:0 dropped:0 overruns:0 carrier:0
          collisions:0 txqueuelen:1000
          RX bytes:39816 (38.8 KiB)  TX bytes:19270 (18.8 KiB)
          Base address:0xd240 Memory:f0820000-f0840000

3 अब  हमे HTTPD Service को Restart करना हे निम्न Commands से

[root@localhost ~]# service httpd restart
Stopping httpd:                                            [  OK  ]
Starting httpd:                                            [  OK  ]

4 अब हमे Firewall और Selinux को Disable करना हे निंम्न Commands से

[root@localhost ~]# iptables -F
[root@localhost ~]# setenforce 0

5 अब हमे किसी भी Browser में जाकर उसकी Url bar में Linux machine का IP Address Fill करना है

web server

 6 यहाँ हम देखते है की Web Server Apache के test page में Server Introduction और कुछ general Information दी गए है हमे यहाँ एक Directory का Path दिखाया गया ये जहाँ Web page को हमे Configure करना है तो हम इस test page मे  दिखाए गए निम्न path को Follow करते है

[root@localhost ~]# cd /var/www/html/
[root@localhost html]#

7 अब यहाँ हमे इस Directory में webpage या website के Data base को  रखना है जो Server पर Access होगा उदारण के लिए में यहा पर एक Simple HTML Page create कररहा हु जिसको Browser में  Access किया जाये गा

[root@localhost html]# vim index.html
<html>
<head> <title> Demo</head></title>
<body bgcolor="green">
<h1> Hello this is hindiitsolution Demo page</h1>
<h2> you can lern web hosting through this website</h2
</body>
</html>
~
~
:wq

8 अब हमे Apache की Configuration File में जाकर निम्न प्रकार से Configuration करना है

[root@localhost html]# vim /etc/httpd/conf/httpd.conf
988 #    ServerName dummy-host.example.com
989 #    ErrorLog logs/dummy-host.example.com-error_log
990 #    CustomLog logs/dummy-host.example.com-access_log common
991 #</VirtualHost>
992 <VirtualHost 192.168.43.7:80> (Note Linux Machine का IP Address उस Directory का Path जहाँ )  
993 DocumentRoot /var/www/html                                                               
994 Directoryindex index.html    
995 </VirtualHost>
:wq

8 अब हमे HTTP service को Restart करना है

[root@localhost html]# service httpd restart

9 यहाँ हमे Chkconfig 0 Commands run करनी है
[root@localhost html]# chkconfig on

10 अब हमे किसी भी ब्राउज़र के URL bar  में जाकर Linux machine के IP Address को  put करना है

तो इस तरह हम देखते है की जो Webpage हमने HTML में Create किया वो यहाँ Show हो रहा है

इसके अगले part में हम सीखेंगे की Virtual ip Address कैसे Create किया जाता है और उसपर Domen name कैसे set किया जाता है

दोस्तों अगर आप को हिंदी आईटी सलूशन द्वरा दिगई Trips ज्ञान प्रद और Knowledge वाली लगी हो तो Share करे like करे और हिंदी आईटी डॉट कॉम को Follow करे Follow करने के बाद  हिंदी आईटी सलूशन डॉट कॉम जब भी कोई knowledge वाली post या Tutorial publish करेगा आप को Notification अपने email पर मिल जाएगी इस website पर आप Linux से Related बहुद सी post है जो सरल हिंदी भाषा में है जिस से आप Linux में निपुर्ण हो सकते है अगर आप को हिंदी आईटी सलूशन द्वारा पब्लिश किये गए किसी भी Trick या Tutorial का Piratical process में कोई Problem आती है तो Comments करे हिंदी आईटी सलूशन द्वारा आपकी समस्या का समाधान किया जाये गया
धन्यवाद
लेखक -विष्णु शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published.