Android mobile को Wire-less mouse कैसे बनाएं ?

दोस्तों आज हम सीखते हैं की हमारे Android mobile को wireless mouse और Keyboard की तरह कैसे यूज़ किया जा सकता हैं यह एक बहुद ही सरल तरीका हैं ! Internet पर कही ऐसे Free Software Available है जिनका हम बहतर इस्तमाल कर अपने Computer और Mobile को User friendly बना सकते है ! इनमे से एक है Intel® Remote Keyboard इसका इस्तमाल कर हम अपने computer को 20 – 25 मीटर के Area में Remotely Control कर सकते है  अपने Android मोबाइल से और अपने Mobile को wire less key Bord और Mouse की तरह इस्तमाल कर सकते है  ! तो सबसे पहले आप को इस Intel® Remote Keyboard लिंक पे जाकर ये Software को Download करना है और अपने Mobile के Play Store में जाकर Intel® Remote Keyboard इस Application को Install करना है ! इस पूरी प्रक्रिया में यह आवश्यक है की हमारा Android mobile और Computer एक ही Wi-fi Router से Connected हो अगर आप के पास Wi-fI Router नही है तो आप अपने Mobile के Hotspot  को ऑन कर अपने Computer को इससे Connect कर सकते है

अब हमे कुछ Simple Step को Follow करना है

1  Computer में Intel® Remote Keyboard को Install करने के बाद इसको open करना है इसको Open करने के बाद हमे  एक bare Code दिखाइ देता है जिसको Android Mobile   में  Intel Remote Keyboard Apps को ओपन कर के Scan करना होता है

wire less Control

1 इसको Scan करने के बाद आप को Android Mobile कंप्यूटर से Connected हो जाता है और आप को Mouse keyboard और भी Controller Show होने लगते है जिसकी Help से आप अपने Computer को Remotely अपने Mobile से Control कर सकते है

wireless controller

दोस्तों अगर आप को हिंदी आईटी सलूशन द्वरा दिगई Trips ज्ञान प्रद और Knowledge वाली लगी हो तो Share करे like करे और हिंदी आईटी डॉट कॉम को Follow करे Follow करने के बाद  हिंदी आईटी सलूशन डॉट कॉम जब भी कोई knowledge वाली post या Tutorial publish करेगा आप को Notification अपने email पर मिल जाएगी इस website पर आप Linux से Related बहुद सी post है जो सरल हिंदी भाषा में है जिस से आप Linux में निपुर्ण हो सकते है अगर आप को हिंदी आईटी सलूशन द्वारा पब्लिश किये गए किसी भी Trick या Tutorial का Piratical process में कोई Problem आती है तो Comments करे हिंदी आईटी सलूशन द्वारा आपकी समस्या का समाधान किया जाये गया
धन्यवाद
लेखक -विष्णु शर्मा

 

1 thought on “Android mobile को Wire-less mouse कैसे बनाएं ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *