Penetration testing क्या है ?
Penetration Testing में किसी भी Network ,Website या Server की vulnerability का पता लगाना होता है ! जिससे उसकी vulnerability को Fix किया जाये और एक ऐसी Security implement हो की कोई भी unwanted Person या Network interference नहीं कर सके Penetration Testing कोई एक Process नहीं होता है !
इसमें बहुध सारे Tools की help से Network ,Server या Website पर इनका Use किया जाता है ! जिसके बारे में hindiitsolution द्वारा बहुध ही विस्तृत Tutorial प्रकासित (post) किये जायेंगे इस testing में जो हमे report मिलती है वह हमे हमारी Application , website ,Server , या Network से Related port के बारे में information होती है !
हमारे Computer System में Total 65,535 UDP और TCP port होती है ! जिससे Computer Network में Communicate करता है !
यह Testing सभी तरह के Operating System पर की जा सकती है ! और testing करने के लिए भी कोई भी Operating system use में लिया जा सकता है !
पर आम तोर पर देखा जाता है की यह Testing Linux के Debian version Kali Linux से ही ज्यादातर किया जाता है ! क्योंकी इसमें बहुध सारे inbuilt testing tools होते है !
जिससे Testing का काम तोडा Easy हो जाता है ! Penetration testing को आप एक बहुध ही अच्छे Career के रूप में भी ले सकते है !
Penetration testing में आप एक Network security Expert बन सकते है और काफी अच्छा Career बना सकते है जिसको आम भाषा में लोग Ethical Hacker के नाम से जानते है !
में आप को जानकारी के लिए बता दू की Ethical Hacker की कहीं भी किसी भी तरह की कोई Legal post नहीं होती है ! ना Private Company में और नाही कोई Government Agency में यह लोगो और कुछ Private institute द्वारा कहीं गई मनगढ़त Post है जो की अब वर्तमान में काफी Popular है !
और अब लोग इसको एक Post समझते है ! जबकि reality में यह एक Network Security Specialist होता है !
जो Network को Secure करता है ! हा एक बात जरूर है की आप किसी Security के बारे या कोई Technology के बारे में कोई विशेस ज्ञान (Knowledge ) रखते है और आप उसको नुकसान या सुरक्षा प्रदान कर सकते है तो आप अपने आप को एक Ethical Hacker या Hacker , BlackHat,WhitHat कुछ भी कहलवा सकते है !