Mobile Rooting क्या है और इसके क्या फायदे और नुक्सान है ?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम Android Mobile Rooting के बारे में जानते है ! Root का हिंदी में मतलब होता है जड़ यानि आप के Android mobile को  Root करके उसकी जड़ तक पहुंचना , और Mobile को Root करने का मतलब है मोबाइल का पूरा Software Control आपके हाथ में लेना   Mobile को root करने के कहि फायदे भी है तो नुक्सान भी है तो आज के इस लेख को पढ़ने के बाद आप Mobile को root करने और ना करने के फायदे और नुक्सान के बारे में जानेंगे

Mobile Root

Mobile को Root करने के नुक्सान

  1. Mobile को रुट करने का सबसे पहला नुक्सान यह हे की Mobile को रुट करते ही उसकी Warranty ख़त्म हो जाती है mobile को root करने के बाद कम्पनी उसके प्रति जिम्मेदार नहीं होती है  क्यों की उसमे आप mobile का पूरा Software Control अपने  हाथ मेंले रहे है ! परन्तु कुछ China कम्पनी है जो Mobile को Root करने के बाद भी Warranty period को Support करती है पर जितनी भी बड़ी multinational कम्पनी Samsung Lenova ,SONEY,HTC  या कोई और ये root के बाद warranty period को Support नहीं करती है
  2. दोस्तों अगर आप अपने Android Mobile को रुट करना चाहते है तो एक तरह से यह आप की Mobile की Security के साथ Compromise होगा अगर आप भूल वस या अनजाने में कोई  Harem Full  Software या Application  install कर्देगे तो वह Software आप की Personal information को लीक कर सकता है तो इस बारे में हमे यह सावधानी बरतनी चाहिए क्यों की Hackers और Master Software Developer  के द्वारा कहि ऐसी Apps बनाए जाते है जो Mobile  को  Root करने के बाद Work करते है
  3.   तीसरा नुक्सान यह है की अगर आप को Phone को root करना नहीं आता है तो आप बिना किसी गाइड लाइन के आप उसे root नहीं करे गाइड लाइन से आशय आप जिस Mobile को root करने जारहे हो उसके बारे में आप Google से उसको Root करने की Step search करले आज कल हर Mobile को Root करने के Software और गाइड लाइन Internet पर Available है !  हालाँकि इसमें कुछ खास नहीं होता है कुछ Simple Steps को Follow करना होता है अगर आप को Rooting process में कोई Problem होती है तो यह है की  आपने बिच में अगर कोईStep Skip या Miss  कर दिया तो उससे फ़ोन Use Less हो सकता है  Normal User  उस Mobile को सही तरिके से Handel  नहीं कर सकता  उसके लिए आप को फिर Serves Center  की Help लेनी पड़सकती है और उसमे आप का Mobile warranty period में होते हुए भी पैसा लग सकता है  ! तो आप अगर अपने Mobile को Root करने जार हे है तो Excitement या जल्दबाजी में कुछ बिना कुछ पढ़े देखे Next, Skip नहीं करे
  4. इसके साथ ही जो market में new android Mobile  Version आते है उसके लिए आसानी से Root करने वाले Software available नहीं हो पाते है  और इसी के साथ साथ आप को जो Mobile के Officially   Update होते है वो नहीं मिल पाते है उनको Manually update कर सकते है

अगर दोस्तों आपको इन कुछ छोटेनुक्सान से कोई फर्क नहीं पड़ता तो आप अपने Mobile को Root कर सकते है जिसके निम्न फायदे होते है

Mobile को Root करने के फायदे

दोस्तों Mobile को Root करने के बाद आप अपने Mobile के साथ कुछ भी कर सकते है कुछ भी का मतलब किसी भी तरह की Application आप उसमे Install कर सकते है Play Store पर ऐसी हजारो Application Available है जो Rooting phone पर work करती है

  1. Play Store पर ऐसी कहि Application Available है जिनका Use करके आप अपने मोबाइल पर पूरा Software Control कर सकते है जैसे Processor को Under Clock  Over Clock Battery के Power को Control करना कुछ Hacking Application Mobile का Make Address Change करना Network पता करना काफी तरह के Works आप rooted Phone पर कर सकते हो
  2. दोस्तों इसके साथ ही हमे इसका दूसरा फायदा यह है की हमारे mobile में जो इन बिल्ट Application जो होती है उनको Remove किया जासकता है जैसे आप जब कोई New mobile में देखते है की बहुध ही ऐसी Application होती है जो फालतू का Memory Space लेती है जिनका कोई यूज़ नहीं होता है लगभग सभी mobile में ऐसी Application आती है पर Mobile को Root करने के बाद इनको Permanently Remove किया जा सकता है
  3. आपने अनेख बार ऐसा देखा होगा की कुछ  Mobile की Internal memory 8 G B या 16 GB  तक होती है जब हम कोई Application install करते है तो Internal memory में space नहीं हो पाने के कारण storage को SD card में Transfer करने का Option आता है पर उसमे सारा का सारा Date Transfer होता है पर यहां Mobile को Root करने के बाद Play store में कहि ऐसे Software available है जो आप के Memory card को Internal Memory के साथ Add कर देते जिनसे आप का Internal Memory Space बड जाता है
  4. Mobile को Root करने के बाद आप उसमे Custom ROM भी Install कर सकते है Actually  Android को Google ने develop  किया पर जो कम्पनी  अपना  Smart phone बनाती है उसपे अपना अपना Rom Install करती है पर हम rooting से हम अपना mobile के Rom को Custom कर सकते है

यहां दोस्तों में आप को एक बात साफ कहना चाहता हु की आप Mobile के Root के फायदे और नुक्सान को समझ करहीं अपना Mobile को Root करने के बारे में सोचे अगर आप को Mobile की Rooting से होने वाले नुकसान से कोई फर्क नहीं पड़ता है तो आप इसको कर सकते है क्यों की जैसे जैसे वक्त गुजरता जा रहा है Android में New updates होते रहते है ऐसे में कहि ऐसी application भी है जो पहले only Root किये हुए Mobile पर ही Use होती थी पर अब उनके new Update version बिना root हुए Mobile पर भी work करते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *