Kali Linux क्या है ,और इसकी History किस प्रकार की है ? और इसका इस्तमाल किसमे किया जाता है ?

हेल्लो दोस्तों आज हम काली Linux के बारे में कुछ बाते जानेगे की Kali Linux क्या है और इसका इस्तमाल किस प्रकार के लोग करते है ! और वो लोग इसका इस्तमाल क्यों करते है ! दोस्तों बहुद से लोगो में यह एक हउवा – अफवाह (Rumor ) बना हुवा है की काली Linux से बहुद ही जबरदस्त तरिके से Hacking की जाती है इससे Facebook ,Whats App और किसी भी प्रकार की Website को Hack किया जा सकता है !  परन्तु दोस्तों Reality में ऐसा कुछ नहीं होता है ! Reality इससे कुछ हट कर अलग ही होती है!  अगर यह सभी बाते सच होती जैसी hacking Hollywood ,Movies और Bollywood Movies में दिखाई जाती है तो हम हमारे दैनिक जीवन को कभी इतना Digital नहीं बना पाते पर दोस्तों reality तो यही है की Movies में Hacking  को जिस तरह से दिखाया जाता है  उससे कुछ लोगो की hacking के प्रति अपनी मानसिकता ही बदल जाती है और बहुध से लोग तो hacking सीखना भी इसी उदेस्य से  होता है  की वो Facebook या और कोई Social media ,website Hack करना सिख जाये ! जिन लोगो के Social account hack होते है वो उनकी लापरवाही और खुद की कमी की वजह से होते है ! कोई भी बंदा या hacker आप की  Social ID पर किसी भी Tools या Trick से आप का Account Hack नहीं कर सकता है और अगर कोई ऐसा बोलता है की में किसी का भी Facebook ID Gmail Hack कर सकता हु तो वह व्यक्ति   100 % गलत बोलता है  और अगर वो किसी का Account open करके दिखता है तो यह बात पक्का है की उस ने यह Password Victim (हैकिंग का शिकार व्यक्ति )से धोखे से लिए है ! और जिस Person- से यह हुवा है उसकी लापरवाही और नासमझी की वजह से यह धोका हुवा है !  में यहाँ यह नहीं बोलता की Hacking नहीं होती Hacking होती जरूर है ! पर Hollywood और Bollywood movies की तरह तो बिल-कुल नहीं होती है ! क्यों की अगर वास्तव में Hacking उस तरह की होती तो आज जो हम हमारे दैनिक जीवन में जो सुविधा Digital Network के माध्यम से लेते है उतनी अछि तरह से लेना काफी मुश्किल होता ! तो दोस्तों हम मुद्दे की बात पर आते है और आगे बढ़ते है

Kali Linux क्या है ?

Kali Linux एक Debian Basd Free Open source  Operating system है ! जैसे की Windows Operating system है Windows .EXE Based Operating system  है  परन्तु यह free नहीं है Windows Microsoft का Product है ! काली Linux के अंदर कुछ ऐसे in build Tools आते है जिनका Use किसी System,Server या Website की Security को Test करने के लिए किया जाता है !

इसका use  Penetration testing  और information gathering में किया जाता है | इसके द्वारा target Network के ऊपर Loop holes Vulnerability और उस नेटवर्क की सभी प्रकार की कमजोरी को ढूंढा जाता है जिस से उसको खतरा होता है और यह target Network कोई भी हो सकता है ! पर यह निर्भर उस व्यक्ति के लिए करता है की वह उसके ऊपर Testing के लिए काम कर रहा है या Hacking के लिए फिर भी इरादा चाये कुछ भी हो इस प्रकार के काम में कहि प्रकार के Software और Tools की जरूरत पड़ती है !  यह आवश्य्क नहीं है की penetration testing में only kali linux का use किया जाता है यह काम दूसरे Operating system के द्वारा भी किया जा सकता है परन्तुkali linux in hindi

उसमे वह Tools external install करने पड़ेंगे परन्तु penetration testingमें  काम में आने वाले tools kali Linux में in build tools आते है जिस से यह काम थोड़ा सरल हो जाता है ! और दोस्तों जहाँ Hacking की बात आती है ! हर चीज के दो पहलू होते है  Whitehat Hackers  इसकी मद्त से किसी भी प्रकार की  Website or System में कमजोरी -भेद्यता ( Vulnerability )  ढूंढ ते है और उनको सही  करदेते है ! और BlackHet hackers इनका फायदा उठा कर गलत काम करते है !  kali linux Security tester या कहे तो एक Ethical hacker के काम को थोड़ा आसान बना देता है क्यों की जब एक Security Expert security को Test करने का काम Kali linux के आलावा किसी और Operating System पर करेगा तो उसको उस Particular task को Perform करने के लिए अलग से बहुद सारी Coding और Commands रन करनी पड़ेगी तो उसको इस काम को करने में काफी वक्त जाया करना पड़ेगा और अगर यहाँ वो kali linux को Use करता है तो उसको यह सभी Tools बने बनाये मिल जाते है और कम वक्त में वो ज्यादा काम कर सकता है  ! इसी लिए यह hacker और सिक्योरिटी Expert लोगो का Kali Linux Favorite Operating System होता है ?

History of kali Linux  

Kali linux को Offensive Security Ltd. Company ने बनाया है इसके मुख्य Developer mati Aharoni, Devon Kearns और Raphaël Hertzog रहे है जिन्होंने इस Project को बनाने में अपना बहुद ही अहम योगदान दिया है ! और आज भी Offensive Security Ltd Kali Linux पर निरंतर काम कर रही है और इसमें Feature और tools जोड़ रही है ! Offensive Security Ltd. Company एक Security Company है जो Security से related tools बनती है और अपनी अनेक प्रकार की Security से समबन्दित सेवाएं देती है  ! kali Linux के invention के वक्त इसका Name kali linux नहीं था  इसका name  Back Track था जो 2013 में बदल कर एक New version के साथ Kali linux कर दिया गया  समय के साथ साथ जैसे जैसे BackTrack  या Kali linux को update किया गया इसमें बहुद से tools जोड़े गए और इसकी Performance को अच्छा किया गया आज काली Linux Security testing के साथ साथ उतना ही सक्षम (Capable ) है जितना की कोई और Debian based Operating system

kali linux in hindi

Kali Linux के Version कुछ इस प्रकार से रहे है ?

May 25th 2006  BackTrack 1.0 Released
March 6th 2007   BackTrack 2.0 Released
June 19th 2008    BackTrack 3.0 Released
January 9th 2010  BackTrack 4.0 Released
May 10th 2011      BackTrack 5.0 Released
August 13th 2012    BackTrack 5.0 R3 Released
March 13th 2013     Kali Linux 1.0 Released

दोस्तों आप को hindiitsolution के द्वारा दी गहि जानकरी ज्ञानपर्द और Knowledge वाली लगी हो तो like करे share करे और hindiiitsolution को Follow करे या आप का Linux के बारे में कोई भी सवाल हो तो निचे Comments करे और आप इस website पर new है और Linux के बारे में रूचि रखते है तो आप को यहाँ Linux से समबन्दित hindi में कहि सरल post मिल जाये गी जिसकी सहायता है आप Linux का अपना Knowledge बढ़ा सकते है
धन्यवाद
लेखक – विष्णु शर्मा

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *