Windows machine को कैसे HTTP Server बनाये

दोस्तों आज हम सीखते है की Windows machine के Data को Linux Server या कोई भी दूसरी मशीन में कैसे लाया जाता है  यह एक बहुद ही सरल प्रक्रिया है ! अगर आप Linux machine virtual box में use कर रहे  हो या Real machine में ये trick दोनों ही condition में  Work करती है इसके लिए सबसे पहले आप को अपने Windows machine को HTTP Server बनाना होता है और उसके द्वारा windows से linux में Data Access कर सकते है  Windows को HTTP Server बनाने के लिए एक 3rd party Software Everything  की आवश्यकता होती हैअगरआप के पास ये Everything Software नही हो तो आप इस लिंक को Click कर कर यहाँ से downloads कर सकते है यह कोई २-3mb को Software होता है  जिस से हम easily Windows machine को HTTP Server  बना सकते है   और Windows machine के data को Other machine पर revive कर सकते है  everithingHTTP Server install करने के बाद हमे निम्न पाथ को Follow करना होता है Tools >option http Server =eneble  इसको आप Snap short से समाज सकते है की इसको किस प्रकार on करना होता है

http server in windows machine

इसको Enable करने के बाद आप को Windows machine के Command prompt को Open करना है और Windows machine का IP Address निम्न  ipconfig Commands से  देखना है how to look ip addressइस IP Address को हम किसी भी browser में input करते है तो Windows machine की Directory वह Show हो जाती है वहा से हम कोई भी data access कर सकते है HTTP Server

इस IP address को हम apne android mobile के Browser में input कर without cable के Computer से data भी Access कर सकते है

अगर हमे Windows से Linux में data को access krna हो तो हम निम्न प्रकार से कर सकते है

  1. Linux Server का कोई भी terminal open करे और टाइप करेelink 192.168.43.6

elink

इसके बाद data को Save करने के लिए Screen short में दिखाए गए instruction के अनुसार डाटा को Seve कर सकते है

data transfer

(नोट – windows से Linux में data को transfer करना Linux का एक बहुद ही महत्वपूण Part है क्यों की Linux server में  YUM Server के Configuration में इसकी आवश्यकता पड़ती है yum server क्या है और इसको के से configure किया  जाता है ये जानने के लिए इस लिंक पर click करे )

अगर आप को इस पूरे process में कोई problem आती है तो Comments करे में आप की problems को solve करुगा और अगर आप को मेरे द्वारा लिखा गया Tutorial /लेख अच्छा लगा होतो Like  करे Share करे और Follow  हिंदी आईटी.सलूशन  जब भी कोई article या publish करेगी आप को E-Mail प्राप्त हो जाये गा

by Vishnu Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *