दोस्तों आज के इस लेख में हम /root account की Security के बारे में Discuss करेंगे ! जैसा की हम सभी जानते है की Linux में /root Account सबसे Powerful Account होता है ! वह सभी User के Password change और Delete कर सकता है परन्तु Linux में कुछ Way ऐसे होते है जिसका अगर System admin द्वारा ध्यान नहीं रखा जाये तो /root Account का Password भी तोड़ जासकता है तो यहाँ आज हम यह Discuss करेंगे की root के Password को कैसे तोड़ जाता है और कैसे इसको Security Provide कर तोड़ने से रोका जा सकता है ! यहाँ में मान कर चलता हु की आप को redhat Linux के बारे में तोड़ी बहुद जानकारी है आप इसकी कुछ Commands के बारे में भी जानकारी है अगर आप को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है की Linux server क्या है इसको किसने बनाया इसका इतिहास क्या रहा है और इसमें user और Account कैसे बनाये जाते है इस सभी के बारे में आप जानना चाहते है तो इन Link को Click करके जान सकते है Hindiitsolution द्वारा इसकी समस्त जानकारी और Interface को बहुद ही सरल तरिके से Explainकिया गया है इसके बाद भी हौ सकता आप को कोई लेख में समस्या है तो आप Comments कर सकते है या आप hindiitsolution@gmail.com पर E mail कर सकते है
Linux server में /Root account के Password को तोड़ने या Hack करने के लिए सबसे पहले आपको Linux machine को ऑन कर Linux boot होने से पहले E press करना होता है E press कर हम edit menu में जाते है वहा से हमे Linux server के Single user mob में जाते है और वहा से root का Password Change कर सकते है इस पुरे Process को एक-एक Screen short से दिखाया गया है जिसको आप आसानी से समज सकते है
दिखाए गए Screen Short के अनुसार B press करने पर system Single user mod में boot हौ जायेगा फिर हम वहा से /root का Password set कर सकते है
यहाँ init 6 Command press करने के बाद system restart होगा और System Boot होने के बाद हम देख सकते है की हमारा /root का Password Successfully Change हौ गया है !
Grub को Security Provide करवाना
यहाँ हमने देखा की कोई भी Person सिंगल user mod में जाकर /root के password को brake कर सकता है Change कर सकता है इस समस्या के समाधान है की Linux के Grub को Password दे दिए जाये तो कोई भी Person edit menu में जाकर Single user mod को Access नहीं कर सकता है grud को Secure करने के लिए हमे grub .config file में जाकर निम्न प्रकार से Security provide करवानी होती है
#vim /etc/grub.conf
इस File का Structure निम्न अनुसार होता है
यहाँ हम Linux के grub को Password provide करवा सकते है और यहाँ हम Linux को boot होने के लिए भी Password दे सकते है hidden menu के निचे Password set करने से grub को Password set हो जायेगाऔर Kernel के निचे Password देने से Linux boot होते time Password मांगेगा यह काम निम्न Screen short के अनुसार किया जासकता है
दोस्तों अगर आप को हिंदी आईटी सलूशन द्वरा दिगई Trips ज्ञान प्रद और Knowledge वाली लगी हो तो Share करे like करे और हिंदी आईटी डॉट कॉम को Follow करे Follow करने के बाद हिंदी आईटी सलूशन डॉट कॉम जब भी कोई knowledge वाली post या Tutorial publish करेगा आप को Notification अपने email पर मिल जाएगी इस website पर आप Linux से Related बहुद सी post है जो सरल हिंदी भाषा में है जिस से आप Linux में निपुर्ण हो सकते है अगर आप को हिंदी आईटी सलूशन द्वारा पब्लिश किये गए किसी भी Trick या Tutorial का Piratical process में कोई Problem आती है तो Comments करे हिंदी आईटी सलूशन द्वारा आपकी समस्या का समाधान किया जाये गा
धन्यवाद
लेखक -विष्णु शर्मा