Data Communication Mode या Data Transmission Mode क्या है !

यदि आप Computer science के Students है ! या Network या Computer में रूचि रखते है ! तो आप ने Data Communication Mode या Data Transmission Mode के बारे में जरूर पढ़ा या सुना होगा और यदि आपके लिए यह शब्द नए है और इनके बारे में आप को जानकारी नहीं है तो इस लेख को पढ़ने के बाद इस Topic से Related आपको बहुद ही विस्तृत जानकारी इस लेख में मिलेगी दोस्तों आप अगर Computer या Network के बारे अधिक से अधिक जानना या Study करना चाहते है तो आप को Data Transmission Mode के बारे में जरूर सुनने या पढ़ने को मिलेगा ! तो इसको समझना आपके लिए आवश्य्क है ! Data Transmission को मुख्य्तः 3 (Category)भागो में विभाजित किया गया है! और इन तीनो Category को छोटे छोटे भागो में भी भाजित किया गया है जिसको निचे दिए गए चार्ट से आप समझ सकते है

transmission mode

कुछ सरल परिभाषा है जिनकी निम्न प्रकार से व्याख्या है

Data Transmission Mode-– Data transmission Mode एक ऐसा Process है जिसमे Digital Data को एक Machine से दूसरी Machine में transfer किया जाता है यह Digital analog या Bites ,Bits के रूप में होते है

1. The way of transmission direction –

इस category में transmission को दो भागो में विभाजित किया गया है 1 Simplex 2 Duplex

Simplex

1 Simplex = यह एक One way transmission Communication है ! इसमें Data हमेसा एक ही way में transfer होता है ! side A से Data हमेसा Side B की तरफ ही transfer होता है ! यानि Side B पे जब Data Deliver या Receive हो जाता है तो Side A पर Side बी से कोई भी Acknowledgement नहीं मिलती है ! इसका सबसे अच्छा Example है ! Speakers , keyboard , Monitors है इस Device में हमेसा One way communication ही होता है

Duplex

इसको भी दो भागो में विभाजित किया गया है ! 1 Half Duplex 2 Full Duplex
Half Duplex= इस Mode में Data दोनों तरफ से Transfer होता है परन्तु यह एक Condition होती है की Data same time में एक end से दूसरे end तक travel नहीं कर सकता है ! अर्थात एक Side पर Data को रिसीव होने का wait करना पड़ता है ! इसका सबसे अच्छा उदाहरण है वॉकी टॉकी
Full Duplex = Communication मोड़ में यह एक ऐसा Mode है जहाँ पर Data एक end से दूसरे end पर Same time में travel कर सकते है ! इसका सबसे अच्छा उदारहण है ! Mobile phone

2 Synchronization Between Devices

यह transmission Mode का एक ऐसा Mode है ! जिसमे किसी भी Computer या Robotics Machine के अंदर की Device में communication होता है ! यानि यह Motherboard से Connect External device के बीच जैसे Network card , bus ,Ram ,Graphics card या दो अलग अलग wander के द्वारा बनाये गए Device में होता है ! इसको हम विस्तार से समझते है
Synchronous Transmission = कोई भी दो या दो से ज्यादा Device जब किसी एक Chip set से Connected हो जैसे Motherboard से Ram और CPU , Processor बीच यदि Same Clock Rate (नोट = हर Device की एक Clock Rate होती है जिससे हम यह समज सकते है की वह एक निर्धारित Speed या फ्रीक्वेंसी/Frequency पर Data Receive या Send करसकता है ) पर Communication होता है तो उसको Synchronous transmission या Synchronous Transmission mode कहते है
Asynchronous Transmission = Asynchronous Transmission just Synchronous का उल्टा है इस तरह के transmission mode में कोई भी Clock rate Fixed नहीं होती है ! इसका सबसे अच्छा Example है hum data cable से कोई भी External Heard Drive या कोई भी किसी भी Wander का External Equipment अपनी Machine से जोड़ते है तो उसकी Clock Rate अलग अलग हो सकती है और ऐसी अलग-अलग clock Rate पर जो Transmission होता है उसको Asynchronous Transmission कहते है

3 Number of Bit Traveling at The Same Time

इस तरह के Transmission Mode में मुख्य्त दो Transmission mode है Serial और Parallel transmission mode आइये इनको विस्तार से समझते है

Serial= Serial Transmission Mode में Data one time में एक ही Bit Transfer होता है !

Serial Mode

Parallel transmission = Parallel transmission Mode में पूरा 1 Byte एक साथ Travel करता है ! इस transmission में Data को ज्यादा long Distance तक travel करवाना Expansive होता है ! इसका सबसे अच्छा उदाहरण Rabin Cable है ! जो Computer में Heard Drive या CD DVD Drive में को Mother Bord से जुडी होती है ! हालाँकि Present में इसका उपयोग बहुध ही कम किया जाता है

Parallel transmission Mode

दोस्तों यह थी hindiitsolution द्वारा transmission Mode के बारे में कुछ सैद्धांतिक जानकारी है हो सकता है की इस लेख में मे कुछ भूल वस लिखना भूल गया हो किसी particular topic के ऊपर कम जानकारी बता पाया यदि आप को इस संबंध में कोई और topic या जानकारी पता है तो आप Comments करे आप के feed back के लिए हिंदी .आईटी .सोल्युशन हमेसा आभारी है ! इस website पर अनेक रोचक और सरल post हिंदी में लिखी गई हे जिसको आसानी से समझा जा सकता है यदि आप को hindiItsolution द्वारा लिखे गए लेख में कोई जानकारी समज नहीं आती है अथवा किसी भी task का practice करने में कोई Problem आती है तो कमैंट्स करें आप की समस्या का समाधान जरूर करने का प्रयास किया जायेगा
Thank you
Vishnu Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published.