Cisco क्या है ? एक Cisco Certify Network Engineer या Administrator बनने का क्या Process है !
दोस्तों आप यदि Computer या IT Fields से है तो आपको Networking के बारे में जरूर थोड़ा या बहुद Knowledge होगा और यदि आप Computer या IT Fields से नहीं है तो भी आपको यह लेख (tutorial) जरूर पढ़ना चाइये ताकि आप सायद कुछ नया जानपाए Networking के बारे में और अपने Knowledge को बडा पाए ! दोस्तों Network की दुनिया में Cisco का एक बहुध ही बडा अहम role है ! Cisco Networking Fields की एक बहुद बडी अमरीका की Multinational Company है ! जो Networking में काम आने वाले बहुद ही उच्य कोटि के (High Level Hardware जिनमे Operating System होता है और Commands Interface से Configuration होता है ) Hardware Switch ,Router और Hub बनाती है और उनमे चलने वाले Operating system और Networking से Related Software बनाती है ! Cisco ने Network Engineering के Level के अनुसार Certificate Level बना रखे है ! जिन Certificate Level को Clear करने के बाद कोई भी अपना एक अच्छा Career बना सकता है Networking Fields में और इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है की अभी तक आपका Study background क्या रहा है! आप Cisco के Certify course Level को pass करके एक Network Engineer बन सकते है यदि आपको Networking में रूचि है और आपको Networking सीखने का जनून है ! इससे पहले हम Network Engineering के बारे में कुछ विस्तार से जाने Cisco के बारे में कुछ बाते जान लेते है
Cisco World की एक बड़ी network Company है इसका headquarter San Jose, California America में है ! यह Company High Networking hardware और Telecommunications Equipment बनती है ! Cisco के साथ कही सहायक कम्पनिया मिली हुई है जैसे -OpenDNS ,WebEx ,Cisco Jasper जिनकी IT market में अपने आप में Unic Service औरी identity है ! इसकी वजह से Technology के market मेंCisco की एक अलग ही पहचान है Cisco Company की स्थापना 1984 में (Leonard Bosack)लियोनार्ड बोसैक और(Sandy Lerner) सैंडी लर्नर द्वारा की गई थी, यह दोनों (Stanford University)स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के कंप्यूटर वैज्ञानिक और Husband Wife थे |
About Cisco Certification
Cisco ने अपने द्वारा बनाये गए Networking Hardware को Operate करने के लिए अनेक Certification level बना रखे है ! और इसमें More Then 50 -60 तरह के Certification जारी किये जाते है जिनसे अलग-अलग तरह के Network Administrator बनते है !
Network Engineer बनने का क्या Process है |
एक Network Administrator बनने के लिए आप को Networking की सबसे बुनियादी बाते जानना आवश्य्क होती है जैसे Network Topology Types of Network LAN , (Local aria Network ) MAN (MetroPoli Aria Network ) WAN (Word Aria network ) PAN (Personal Aria Network ) SAN ( Storage Aria network ) CAN
(Campus Aria Network ) Transmission Media , OSI Model , TCP IP Model , IPV4,IPV6 , Subnetting इन सभी Networking terms का आपको कुछ सैद्वान्तिक और कुछ Practical Knowledge होना आवश्य्क है ताकी आप समझ पाए की वास्तव में Networking है क्या और यह Work कैसे करता है इन सभी Terms के Concept clear होने के बाद आप का एक Network administrator बनने का Process आसान हो सकता है ! एक Network Administrator / Engineers के Skill के According अलग-अलग Level होते है CCNT , CCNA ,CCNP ,CCIE ,CCA इसके बारे में हम विस्तार से चर्चा करते है और समझते है की एक Cisco Certify Exam को pass कर Network Administrator बनने के लिए क्या क्या पढ़ना पड़ता है और अपने अंदर किन तरह की Skill को Develop करना होता है
Cisco Certified Entry Networking Technician
यह Cisco द्वारा लिया जाने वाला सबसे basic Certification exam है ! इसके Exam को ICND 1 कहा जाता है यह CCNA के Exam के साथ ही होता है जिसमे Networking की Basic Theoretical और कुछ Piratical चीजे होती होती है जैसे -LAN , WAN , MAN के बारे में Network Transmission ,Subnatting और Router Switch जैसे Networking Devices के बारे में जानकारी होती है इसमें Basic Network topology को समझना और उसको Cisco Packet tracer (एक ऐसा Software जो Cisco द्वारा बनाया गया है जिसमे Networking से समबन्दित task आसानी से Perform किये जा सकते है और Real Hardware की बजाय Virtual Environment में प्रेक्टिस की जा सके) में Virtual Environment में Piratical करके सीखना होता है
CCNA Cisco Certified Network Associate
यहाँ हमे CCNA के Exam को Clear करने के लिए 2 Option होते है ! ICND 1 और ICND 2 यहाँ हम ICND 1 का Exam देकर ICND 2 की Preparation कर सकते है और हम जैसे ही ICND 2 का Exam देते है ! और यह दोनों Exam देने के बाद Cisco हमे एक CCNA का certificate देती है और एक दूसरा तरीका यह है की हम यह दोनों Exam एक साथ भी दे सकते है जिसको बोला जाता है CCNA 640-802 ,
अब यहाँ हम CCNA के Exam में topic होते है उसके बारे में जानते है
(Note – यहाँ Routing and Switching CCNA Certification के Exam में आने वाले Question को Describe किया गया है यदि आप Networking के Fields में New है या इस Website पर New आये है तो आप को कुछ Topic आपको बिलकुल समझ नहीं आये और आपके विचारो में स्व्भविक बात हो सकती है की यह क्या होता है यह तो topic सुनने में भी इतने अजीब है तो पढ़ने में कितने कठिन होंगे तो दोस्तों इसमें चिंता की कोई बात नहीं है आने वाले समय में हिंदी .आई .टी सलूशन द्वारा प्र्तेक topic पर एक Tutorial लिखा जायेगा और पुरे CCNA Croce को बहुध सरल हिंदी भाषा में समझाने का प्रयास किया जायेगा परन्तु यदि आप को Networking के बारे में पहले से Knowledge है और कोई Topic समझ नहीं आता है तो आप Comments कर के पूछ सकते हो)
- Network Fundamentals – Network Fundamental से 15 % Question इसी Parts मेसे आते है ! यह Topic एक बहुध ही विस्तृत और Basic और Deep Networking Question से होता है इसमें OSI model और TCP /IP model के Compare Question होते है TCP और UDP Protocol में Compare , Firewall ,Access point ,Wireless controllers , Traffic path to internal and external cloud services ,network topologies troubleshooting IPV 4 और IPV 6 से Related Question होते है
- LAN Switching Technologies – इस Topic में से पुरे Exam में से 21 % Question आते है ! यह पूरा Topic LAN में Switching से Related होता है ! जैसे – switching concepts ,Interpret Ethernet frame format , Troubleshoot interface and cable issues , Configure, verify, and troubleshoot STP protocols जैसे Topic Include होते है
- Routing Technologies– इस Topic में 23 % Question पूछे जाते है जिनमे include है routing concepts (Packet handling ,Frame rewrite , Forwarding decision based on route lookup ) Interpret the components of a routing table ( Prefix ,Network mask , Routing protocol code ,Next hop ,Administrative distance ) troubleshoot inter-VLAN routing जैसे Topic सम्मिलित होते है !
- WAN Technologies- 10 % question इस Topic में से पीछे जाते है जिनमे include होता है Configure and verify PPP and MLPPP on WAN interfaces using local authentication troubleshoot PPPoE client-side interfaces using local authentication ,WAN topology options ,WAN access connectivity options Shaping , आदि
- Infrastructure Services – इस Topic में से भी 10 % Question पूछे जाते है ! जिनमे Include होता है DNS lookup ,Troubleshoot client connectivity issues involving DNS Configure and verify DHCP on a route , troubleshoot basic HSRP , Configure and verify NTP operating in a client/server mode आदि
- Infrastructure Security – इस part मेंसे 11 % question Exam में से पूछे जाते है जिसको CCNA Security के नाम से भी जाना जाता है! – Configure, verify, and troubleshoot port security ( Static , Dynamic , Sticky Max MAC addresses , Violation actions , Err-disable recovery ,) Configure, verify, and troubleshoot IPv4 and IPv6 access list for traffic filtering , Verify ACLs using the APIC-EM Path Trace ACL analysis tool , आदि
- Infrastructure Management – इस Parts मेंसे 10 % question पूछे जाते है जिसमे Include है ! Configure and verify device-monitoring protocols ,Backup and restore device configuration , Cisco IOS upgrades and recovery (SCP, FTP, TFTP, and MD5 verify) Use Cisco IOS tools to troubleshoot and resolve problems , network programmability in enterprise network architecture जैसे Question सम्मिलित होते है
CCNP ( Cisco Certify Network Professional )
एक Cisco Certify Network Professional बनने के लिए सबसे पहले तो आप को CCNA करना अनिवार्य होता है फिर उसके बाद आपको CCNP में अलग अलग 3 Exam देने होते है
300-101 ROUTE Exam ,300-115 SWITCH Exam और 300-135 TSHOOT Exam इन Exam को Clear करने के बाद आप एक Cisco Certify Network Professional बन जाते है Cisco CCNP Certificate को प्रमाणित करता है की CCNP किया हुवा Person Routing और Switching में expert है वह एक Highly Secure Router और Network को Configure कर सकता है जो LAN , WAN और IPV6 पर हो
Cisco (Certified Internetwork Expert)
CCIE Certificate Person एक बहुध ही Expert Network Administrator होता है CCIE Certification में 2 Exam होते है एक Written exam होता है 120 minuets का और एक Lab होती है 8 घंटे की जिसमे एक Complex network Configure करना होता है और कुछ Network में Troubleshot करने का task होता है इस Certification को पास करने में उस Person की Networking की skill बहुध मायने रखती है इस Exam में आप को एक Fresher वाली Situation में Complex Network configure और Troubleshot करना होता है इसमें Time का बहुध ही दबाव रहता है यहाँ Candidate की एक भी गलती करने की Chance नहीं होता है अगर यह Exam आप Pass कर लेते हो तो आप एक Smart Network Engineer बन जाते हो परतु इस Exam तक पहुंचने में बहुध ही ज्यादा महनत करनी पड़ती है और सबसे बड़ी बात यहाँ आपका Cisco द्वारा पूरा Verification किया जाता है और भी Cisco की कुछ Formality होती है जिसको पूरा करना आवश्य्क होता है और इस Exam को देने में लगभग -80,000 -90,000 की फीस Cisco को Pay करनी होती है
CCA(Cisco Certified Architect)
यह Cisco का सबसे बड़ा Certification होता है ! इस level पर Network Administrator या Engineer Network को Design करता है यह Person Network team में सबसे Senior Person होता है ! CCA के लिए अमेरिका में ही Exam होता है इसके लिए CCA करने वाले Person को America जाना पड़ता है और Cisco-designated Architecture Board team members द्वारा इसका Interview लिया जाता है यहाँ Candidate को अपने द्वारा किये गए कहि Project का अनुभव होता है ! यहाँ Cisco-designated Architecture Board team members कोई भी नेटवर्क Architecture बनाने को बोल सकते है यह Exam पुरे Year में 1 या 2 बार लिया जाता है क्यों की इसके लिए उमीदवार बहुध ही कम होते है ! हर वर्ष पुरे world में 1 या 2 CCI candidate ही बनते है ! क्यों की यह Certification बहुध ही Hard होता है और इसको करने में कहि लोगो की तो जिंदगी गुजर जाती है फिर भी CCI नहीं बन पाते है और इसकी फ़ीस US $15,000 तक की होती है
दोस्तों यह हिंदी आईटी सलूशन द्वारा Network इंजीनियरिंग के बारे में कुछ Short information है ! अगर आपको यह जानकरी अछि लगी हो तो हिंदी आईटी सलूशन को Follow करे Like करे और कोई आपका Networking के बारे में कोई सवाल हो तो Comment करे में उसका जवाब देने का पूरा प्रयास करुगा
धन्यवाद
लेखक – विष्णु शर्मा