कैसे बनाएं अपने मोबाइल को CCTVकैमरा बिना किसी लागत के ?
दोस्तों आज हम यह सीखेंगे की हम अपने मोबाइल को कैसे cctv कैमरा बना सकते हैं सामान्यतः में cctv कैमरा को सप्लीमेंट करने के लिए बहुत पैसे लगते हैं हम अपने मोबाइल को अपने सीसीटीवी कैमरे में कन्वर्ट कर सकते हैं और एक सिमित Wifi -Fi रेंज में एक्सेस (access)कर सकते हैं अगर हम इसे बहुत ही दूर रिमोटली access करना चाहें तो हमें इसके लिए लिए real IP Address की आवश्यकता होती है और रियल IPपरचेस करने में बहुत ज्यादा कॉस्ट आती है उससे बेहतर है कि हम बिना किसी लागत के अपने मोबाइल को कैसे cctv कैमरा में कन्वर्ट करें और सबसे अच्छी बात यह है कि दोस्तों अपने मोबाइल को सीसीटीवी कैमरे में कन्वर्ट करने के बाद इसे हम अपने मोबाइल में भी देख सकते हैं और अपने कंप्यूटर स्क्रीन में भी उसको CCTV में कन्वर्ट करने के लिए दो डिवाइस की आवश्यकता होती है एक कंप्यूटर या लैपटॉप एक मोबाइल डिवाइस अगर आपके घर में वाईफाई राउटर(WI-FI router) है कैमरा आसानी से और अच्छी तरह से काम करेगा दोस्तों यहां ध्यान दें दोनों डिवाइस एक ही हॉटस्पॉट कनेक्टिविटी से कनेक्ट हो इसमें इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होती है ओन्ली कनेक्टिविटी चाहिए अगर हमारे पास वाईफाई राउटर नहीं है तो हम उनसे हमारी मोबाइल की हॉट सपोर्ट कनेक्टिविटी से भी यूज कर सकते हैं बस दोनों डिवाइस hot support नेटवर्क से कनेक्ट होनी चाहिए
(note-अगर आप इस आर्टिकल को इंग्लिश (English)में चाहते हॆ तो इस लिंक को क्लिक करे How to make mobile CCTV camera यहां मेरी वेबसइट Visworlditsolution.com पे मिलजाएया)
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर (Google play store) पर जाकर वेब कैम Application download करें आपको स्क्रीनशॉट में दिखाए गए अनुसार एक एप्स मिलेगी इस एप्स को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लीजिए
इस एप्स को इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करके हम देखते हैं तो सबसे नीचे हमें एक ip एड्रेस दिखाई देता है
इस एड्रेस को अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में जाकर टाइप करते हैं
और स्क्रीन पर इस तरह से सीसीटीवी कैमरे का कंट्रोल पैनल दिखाई देता है और यहां से हम अपने सीसीटीवी कैमरा को हैंडल कर सकते हैं और यहां से हम video रिकॉर्ड भी कर सकते हैं फोटो खींच सकते हैं और मोबाइल को Camera को handle कर सकते हैं इसमें मोबाइल screen ऑफ होने पर भी अपने मोबाइल के कैमरा का यूज़ होता रहता हे हमारी कंप्यूटर स्क्रीन पर video or control panel show रहता है
तो दोस्तों इस तरह से mobile cctv कैमरा बन जाता है बिना किसी cost के अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो प्लीज लाइक करें शेयर करें और फॉलो करें इसी तरह की रोचक जानकारी में प्रकाशित करता रहूंगा!
धन्यवाद
विष्णु शर्मा