Windows Operating System में कैसे Virtual Environment बनाये बिना किसी Third Party Software के
दोस्तों आज के इस लेख में हम सीखते है की Windows Operating System में हम बिना किसी Third party Software के कैसे Virtual Environment बना सकते है परन्तु इससे पहले हम यह जानते है की Virtual Environment होता क्या है! दोस्तों Virtual Environment में अपने Computer machine को एक ऐसा Environment बनाना होता है जिसमे हम कोई भी कार्य (work )करे परन्तु उसका कोई प्रभाव हमारे Real Operating system पर नहीं पड़े अन्य सब्दो में हम यह कह सकते है की वह एक आभासी वातावरण (Virtual environment ) रहेगा जिसमे हम कोई भी दूसरा Operating system use कर अपने अनुसार Hard ware Processing Power दे सकते है यानि Windows Operating system में ही एक दूसरा Operating system install करना है इस काम के लिए अनेक third party software internet पर available है जो कुछ Free है और कुछ paid है जैसे Virtual box ,VMware Work ststionपरन्तु दोस्तों Windows operating system भी by default virtual environment provide करवाता है जिसको Hyper -V Manager के नाम से जाना जाता है यह Windows Machine में by Default Disable रहता है हमे इस Features को on करके use कर सकते है इसके लिए आप को Hindiitsolution द्वारा बताए गए कुछ Simple step को Follow करना है
1 सबसे पहले आप को Hyper -v को enable करना है निम्न Path पर जाकर Control panel >Programs >turn Windows feathers on off इस पर Click करने पर एक Window open होती है जिसमे से Hyper -v पर Click कर OK करना है इस को OK करने के बाद यहSystem कुछ Time लेता है On होने में फिर Computer को restart करना है
2. Computer के Restart होने के बाद आप को windows search में Search करना है Hyper-Computer के Restart होने के बाद आप को windows search में Search करना है Hyper-V manager
इसको Click करने पर एक window open होती जिसमे हम कोई भी Operating system install कर सकते है अगर आप को Virtual box या कोई भी third party virtual environment software use किया है तो इसको भी आसानी से कर सकते है या आप पहली बार कोई Virtual environment use कर रहे है तो Hindiitsolution के steps को Follow करे
3. यहाँ तक process Complet होने के बाद हमें Operating system को Install करने के लिए जिस Operating system को हम Install करना कहते है उसकी iso File इस CD /DVD होनी आवश्य्क के हम अपने Source के अनुसार Option Select करना है और Next Select करना है
इस तरह virtual machine की Setting Configure करने के बाद Operating system install कर सकते है और Virtual environment operating system use कर सकते है जिसका कोई भी प्रभाव Real operating system पर नहीं पड़ता है अगर आप को इस Hyper -V के process में कोई समस्या आती है तो आप Comments करके निचे बता सकते है
दोस्तों अगर आप को हिंदी आईटी सलूशन द्वरा दिगई Trips ज्ञान प्रद और Knowledge वाली लगी हो तो Share करे like करे और हिंदी आईटी डॉट कॉम को Follow करे Follow करने के बाद हिंदी आईटी सलूशन डॉट कॉम जब भी कोई knowledge वाली post या Tutorial publish करेगा आप को Notification अपने email पर मिल जाएगी इस website पर आप Linux से Related बहुद सी post है जो सरल हिंदी भाषा में है जिस से आप Linux में निपुर्ण हो सकते है अगर आप को हिंदी आईटी सलूशन द्वारा पब्लिश किये गए किसी भी Trick या Tutorial का Piratical process में कोई Problem आती है तो Comments करे हिंदी आईटी सलूशन द्वारा आपकी समस्या का समाधान किया जाये गा
धन्यवाद
लेखक -विष्णु शर्मा