एस्पिरिंग माइंडस नेशनल एम्प्लॉयबिलिटी रिपोर्ट के मुताबिक भारत 80% से ज्यादा engineers बेराजगार है या उनके पास कोई ढंग का रोजगार नहीं है ! जिस क्षेत्र में उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की है उससे समबन्दित रोजगार उसके पास नहीं है इसका सिर्फ और सिर्फ एक ही कारण है कि हमारे India के Education system में Current Knowledge को update नहीं किया जाता है जो Market और Industry में चल रहा होता है जिससे कारण कपंनियो को अपने काम के अनुसार काबिल एम्प्लॉएंस नहीं मिल पाते है और बेरोजगारी बढ़ती है और कम्पनिया भी अच्छे skilled एम्पलॉयस नहीं मिल पाने से परेशान होती है तो इस तरह से Current नॉलेज के आभाव में हमारी जनरेशन में skill गेप बढ़ता जा रहा है ! hinditsolution एक छोटा सा प्रयास है इस स्किल्ड जनेरेशन गेप को दूर करने का इसके साथ ही मेने यह महसूस किया है कीअनेक ऐसे Student है जो आईटी क्षेत्र में अपनी रूचि रखते है पर उनकी (इंग्लिश) English अच्छी नही हो पाने के कारण वो इस क्षेत्र में अपने तकनीकी ज्ञान का विस्तार करने में थोड़ी परेशानियो का सामना करना पड़ता है ! क्योकि इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से सम्बंधित अधिक Knowledge नहीं मिल पाती है अपनी Language Hindi में और जो Knowledge उनको मिलती है वो अधिक विस्तार में नहीं होती है | यहाँ में अपनी वेबसाइट हिन्दी आईटी सलूशन डॉट कॉम में बेहद ही current knowledge उपलब्ध करता रहुगा | जिससे आप का ज्ञान आईटी क्षेत्र में बढ़ता रहेगा | पर दोस्तों इसका मतलब यह नही है की आप को अपनी English सीखने की प्रयास को कम कर देना है अगर आप को आईटी क्षेत्र में आगे बढ़ना है तो आप को अपनी Englishको इम्प्रूव(improve ) करना ही पड़ेगा
मेरी इस वेबसाइट में आप को Programming Language Windows Linux Android Networking और Windows Technical Support सम्बंधित से जानकारी मिलेगी | दोस्तों मेरा एक छोटा सा प्रयास है आप लोगों के बीच आधुनिक जानकारी को Share करने का और आपके Knowledge को बढ़ाने का मैं आपको इस वेबसाइट के जरिए रियल वर्ल्ड में आईटी में होने वाली टेक्नोलॉजी के बारे में Article और Tutorial Share करता रहूगाँ आईटी फील्ड Technical Knowledge का समुद्र है इसमें आपको सभी जानकारी share नहीं कर पाऊंगा पर मेरा प्रयास रहेगा कि आपको ज्यादा से ज्यादा मैं जानकारियां उपलब्ध करवाता रहुगा !
धन्यवाद
by Vishnu Sharma