USB Port को कैसे Block करे ?

हेल्लो दोस्तों आज हम सिखते है की हमारे Computer system की USB port को कैसे Block किया जा सकता है ! हम अनेक जगह ऐसा देखते है की कही Computer system की कोई भी पोर्ट काम नही करती है जेसे bank या college में कोई Computer lab में किसी एक System की port को block कर के रखा जाता है ताकि वहा से कोई Data नही चुरा सके या और कोई additional program install नही कर सके इसको  Security के लिए block करके रखा जाता है ! हम भी अपने घर या ऑफिस में computer की USB port को block कर सकते है ! तकि अपना system secure रक सके यह एक बहुद ही सिंपल Process होता है जिसको आप follow कर अपने system का USB port block कर सकते हैusb block

Step 1= सबसे पहले आप को अपने Computer से  Windows + R की press करके Run windows open करनी है ! और उसमे  Type करना है regedit

Step 2=इससे आप की windows system की registry open होती है  यहाँ से आप को computer के Icons को Select करते हुए HKY _LOCAL _MACHINE Options को सेलेक्ट करना है 

usb port block

Step 3=इसके बाद आप को select करना है System > CurrentControlSet >Servies >USBSTORE 

Step4 =USBSTORE से Right window में आप को Start option को select करना है और यह By-default 3 number हो ते है यह आप को 4 कर देना है और OK press कर windows को exit कर देना है  

usb pot block

अगर आप को इस पुरे process में कोई problem आती है तो Comments करे में solve करू गा अगर आप को मेरे द्वारा दीगई जानकारी उपयोगी लगे तो comments करे  like करे share करे meri website को आप follow करे

अधिक सहायता के लिए आप ये Video भी देख सकते है


ध्न्यवाद

writer Vishnu Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published.