REDHAT LINUX SERVER में कैसे फाइल और फोल्डर बनाए जाते हैं

हेलो दोस्तों आज हम यह जानेगे की redhat linux server में कैसे फाइल और फोल्डर बनाए जाते हैं वैसे तो यह काम हम graphically   भी कर सकते हैं पर हम Linux Server  पर पर काम कर रहे हैं तो हमारी कमांड  पकड़ होना जरूरी है Redhat Linux  में फाइल और फोल्डर बनाना बहुत ही easyहोता है Linux  में टोटल (total)सेवन टर्मिनल(Terminal) होते हैं सातवा टर्मिनल ग्राफिकल टर्मिनल होता है हम  टर्मिनल पर Alt+Ctrl+F1 से लेकरF7 तक जा सकते हैं हम अपनी इच्छा के अनुसार customize terminal ने भी बना सकते हैं   हम बाद में सीखेंगे फिलहाल के लिए आपको यह बता सकता हूं कि हम Customize टर्मिनल बना सकते हैं पहले दोस्तों अपने कीबोर्ड से Alt+ctrl+F1 प्रेस करके टर्मिनल ओपन कर ले इसमें अपना  रूट का यूजर नेम और पासवर्ड लगाकर लॉगिन हो जाए root सबसे शक्तिशाली होता है root Linux Server ka  का एडमिन Account होता है

लिनक्स में हम फोल्डर बनाने के लीये mkdir commands काused  करते है

[root@localhost ~]# mkdir demo

Folder के अंदर जाने के ली ये cd commands ka use  करते है

root@localhost ~]# cd demo
[root@localhost demo]#

और Folderसे बाहर आने के ली ये cd commends का करते है

[root@localhost demo]# cd
[root@localhost ~]#

यह हम Demo folder में 3-4 Folder बनाते उसके अंदर जाने के लिए हम following path use करे गे

root@localhost demo]# mkdir ram
[root@localhost demo]# cd ram
[root@localhost ram]# mkdir shyam
[root@localhost ram]# mkdir ramesh
[root@localhost ram]# cd shyam
[root@localhost shyam]# mkdir rajesh
[root@localhost demo]# cd
[root@localhost demo]#
[root@localhost ~]# cd demo/ram
[root@localhost ram]# cd/shyam/ramesh
-bash: cd/shyam/ramesh:

इस तरह से हमLinux में Folderऔर Directoryबना सकते हे और folder से cd commands सेअंदर जा सकते हे  इसतरह हम Folder नाम के आगे / लगाते हु ये Folder केअंदर तक जासकते है

Linux Sever मे.text/.txt  फाइल बनाने के कई कमांड होते हैं यहां हम कुछ कमांड्स के बारे में प्रेक्टिकल करेंगे सिंपल टेक्स फाइल  touch, cat, vim ,  dd इन प्रमुख कमांड्स से बनाए जाती हे

touch

[root@localhost ram]# touch demo.txt
[root@localhost ram]# touch {a..z}tx

इस फाइल को देख ने के लिए il -l commands use करेगे

[root@localhost ram]# ls
atxt  ctxt      dtxt  ftxt  htxt  jtxt  ltxt  ntxt  ptxt   
  ttxt  vtxt  xtxt  ztxtbtxt  demo.txt  etxt  gtxt  itxt 
 ktxt  mtxt  otxt  qtxt  rtxt    stxt   utxt  wtxt  ytxt
[root@localhost ram]#

 

इसको Delete करने के ली येrm -rf commands use  करेगे

[root@localhost ram]# rm -rf a.txt b.txt

और सारी filesको एक साथ Delet रकने के लिए *.txt का use करे गे

[root@localhost ram]# rm -rf a.txt *.txt

ये rulesऔरcommands Folder पर भी लागु होता उसे भी इस तरह से Deleteरकसकते हे

VIM Commands

vim commands काuse linux में File ko create or openकरनने के ली यॆ किया जाता हे

vim File useकरने के लिए आप को इन instructionको ध्यान में रखना हे ये आगे भी आपके बहुद आएंगे

i=insert mod

Esc :=file command mod

:Q=exit file without any change

:wq=save and exit

:q! force full exit without change

:wq!=force full save and exit

[root@localhost ram]# vim demo
hello this is my fist linux file demo
~
~
~
~
~
~
~
~
~
~
:wq (नोट-Esc:wq का usedक रके File Save  कर बाहर आ सकते है)

अब fileकोOpenकरने केCAT commandका useकरते हे can command केuse कीसीभी file को open कर सकते है cat + File name

[root@localhost ram]# cat demo
hello this is my fist linux file demo
[root@localhost ram]#

DD Commands

यह commands बहुद powerfullहोती हे ये heard disk में से direct spaceलेकर फाइलें क्रिएट करती हे यह कितनी भी बड़ी फाइल को Create कर सकते हैं ये कमांड्स पुरे हर्ड डिस्क के Space को बी गार्बेज (Garbeg)में फाइल में बदल सकती हे
dd if=/dev/sda of=vishnu.txt bs=2M count=10
dd =file commands
if=/dev/sda (क्रिएट होने वाली फाइल के लिए हार्ड डिस्क से मिलने  वाला स्पेस)
of=output file
vishnu.txt(यह एक Fileका Name है आप यह कोई भी File Nameदे सकते है)
bs=born speed
count= number of counting

[root@localhost ram]# dd if=/dev/sda of=vishnu.txt bs=2M count=10
10+0 records in
10+0 records out
20971520 bytes (21 MB) copied, 0.321243 seconds, 65.3 MB/s
[root@localhost ram]#

अगर आप को इस पुरे प्रोसेस में कोई प्रोब्लेम्स आती हे तो कमैंट्स करे में सोल्वे करुगा अगर दोस्तों आप को ये पोस्ट अछि लगी हो तो comments like follow करे  next पोस्ट Redhat Linux Serverमें यूजर और ग्रुप क्रिएट पर होगा

Thank you

by Vishnu sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published.