PEN DRIVE को BOOTABLE कैसे बनाएं ?

हेलो दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि हम पेन ड्राइव को कैसे बूटेबल बना सकते हैं पेन ड्राइव को बूटेबल बनाना बहुत ही आसान होता है पेन ड्राइव को बूटेबल बनाने से हमें यह बेनिफिट होता है कि हम उसके द्वारा किसी भी सिस्टम में कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल कर सकते हैं यह installation CDवर्क करती है पेन ड्राइव बूटेबल का मतलब हे की जिस सिस्टम का इंस्टॉलेशन चाहते हैं उसी सिस्टम की आईएसओ फाइल को हम बूट करके पेन ड्राइव में बना लेते हैं और फिर उसे सिस्टम में लगाकर ऑपरेटिंग सिस्टम को इंस्टॉल कर लेते हैं इसके लिए हमें एक YUMI सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है अगर आपके पास सॉफ्टवेयर नहीं है तो आप मेरे इस लिंक को Click करके डाउनलोड कर सकते हैं Search सर्च करेंगे तो आपको लेटेस्ट वर्जन इंटरनेट पर मिल जाएंगे YUMI सॉफ्टवेयर के

(note-अगर आप इस पुरे प्रोसेस को इंग्लिश में चाइये तो आप मेरे इसlink visworlditsolution.com को क्लिक करके देख सकते हे )

 

जिस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए आप पेन ड्राइव को बूटेबल बनाना चाहते हैं इस ऑपरेटिंग सिस्टम का ISO File आपके पास होना आवश्यक है अगर वह ISO आपके पास नहीं है तो आप इंटरनेट से डाउनलोड कर

सकते हैं बहुत सी ऐसी वेबसाइट हैं जो ISO File  फ्री में डाउनलोडिंग की Facility  देती है यह आप संबंधित ऑपरेटिंग सिस्टम की वेबसाइट पर जाकर वहां से  सिस्टम की ISO फाइल डाउनलोड कर सकते हैं एक बार पेन ड्राइव को बूटेबल बनाने के प्रचार पश्चात उसे फॉर्मेट करने पर वह वापस उसी अवस्था में आ जाता है तो सबसे पहले हमें पेन ड्राइव को FAT32(Default) फॉर्मेट करना है इसको फॉर्मेट कर लेने के पश्चात YUMI सॉफ्टवेयर पर जाकर दिखाए गए स्क्रीन शॉट के अनुसार (instruction) फॉलो करें

 

सबसे पहले पेन ड्राइव को FAT32(default) कॉमेंट करें

 

FAT32(default)

 

तो आप अपना YUMI सॉफ्टवेयर ओपन करें और उसमें से अपने पेन ड्राइव को सेलेक्ट करें और Drop down  लिस्ट में से जिसे ऑपरेटिंग सिस्टम का बूटेबल पेन ड्राइव बनाना चाहते हैं उसको सलेक्ट करें जैसे मैंने यहां विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल करने के लिए विंडोज 7 select  किया है

yumiआप यह कोनसा भी ऑपरेटिंग सिस्टम सेलेक्ट करसकते  जिसका ISO फाइल आप के पास हो जेसे मरे पास यहाँ विंडोज 7ऑपेरेटिंग सिस्टम का इस फाइल हे सो में वो सेलेक्ट कर रहा हु

yumi अब क्रिएट ऑप्शन पर क्लिक करें आपका पेन ड्राइव बूटेबल बनना स्टार्ट हो जाएगा

yumiपेन ड्राइव बूटेबल बनाने के पश्चात हम इसे सिस्टम में लगाकर ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल कर सकते हैं

yumi

दोस्तों अगर आप को मेरी वेबसाइट अछि लगी हो तो फॉलो(follow) करे like करे में जब भी इसतरह की कोई पोस्ट या आर्टिकल पब्लिश होगा आप को मेल मिल जाये गा अगर आप को इसपूरे Process कोई प्रॉब्लम  हे तो आप कमैंट्स करे में आप की प्रॉब्लम को Solveकरुगा

ध्न्यवाद

BY Vishnu sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published.